उन्नाव जिले में महिला शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना असोहा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव की बताई जा रही है, जहां महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतका की बेटी ने बताया कि रात के समय उसे मां के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब उसने मां को जगाने की कोशिश की तो कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है। Post navigation सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर नगर क्षेत्र में पैदल गश्त उन्नाव: फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार