उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में माननीय श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के आदेशानुसार श्री अवधेश कुमार – II अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.02.2023 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय प्रांगण उन्नाव में तथा जनपद के समस्त बाहय न्यायालय व समस्त तहसील स्तर में किया जा रहा है। जिसमें वादकारी तथा अधिवक्तागण निस्तारित योग्य वादों का निस्तारण करा सकेंगें। राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के शमनीय आपराधिक मामले, चेक बाउंस से सम्बन्धित धारा-138 एन0आई0एक्ट के वाद, बैंक रिकवरी वाद, आर्बिट्रेशन, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, बिजली एवं जल के बिल से सम्बन्धित शमनीय दण्ड वाद, वैवाहिक वाद ,पारिवारिक वाद, भूमि अध्याप्ति वाद, सेवानिवृत्ति के परिलाभो सम्बन्धी मामले, राजस्व वाद, अन्य सिविल वाद, यातायात सम्बन्धी चालान सम्बन्धित मामलों का निस्तारण करा सकते हैं। समस्त विद्वान् अधिवक्तागण एवं वादकारीगण अपने मामलों को सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर सस्ता, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठा सकते है I Post navigation उन्नाव : कुशहरी देवी मंदिर पहुंचे उपमुख्यमंत्री उन्नाव : डीवीडीटी की छात्रा को एवीएम की बस ने मारी टक्कर मौत