सतना में मेडिकल नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद नशे के सौदागर नशे का समान उपलब्ध करा रहे हैं । मेडिकल नशे की होम डिलेवरी देने आए दो सप्लायरो को पुलिस ने पकड़ा है। इन्होंने नशे के कारोबार के लिए अलग तरीका अपना रखा था । सप्लायरों के द्वारा बाइक की सीट के नीचे नशीली सिरप छिपाकर रखी जाती थी और आर्डर पर होम डिलेवरी दी जाती थी इन सप्लायरों का अड्डा चाय की एक दुकान है। इस सबंध में सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि व्यंकट 2 स्कूल के पास एक चाय वाले के पास एक युवक सफेद रंग की बाइक लेकर खड़ा है और वह नशे के लिए प्रयुक्त किए जाने वाली कफ सिरप बाइक की सीट की नीचे छिपाए हुए है। युवक के द्वारा ऑन डिमांड नशे की सिरप उपलब्ध कराई जाती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी नितिन सोनी पिता लाल बहादुर सोनी 23 वर्ष निवासी तिवारी काम्पलेक्स संजय नगर सोहागपुर थाना चचाई जिला शहडोल हाल निवास खेरमाई रोड को धर दबोचा। आरोपी की निशानदेही पर बाइक की सीट के नीचे छिपाकर रखी गई 12 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की गई। आरोपी नितिन शहडोल से आकर खेरमाई में किराए का मकान लेकर रहता था। पूछताछ में नितिन ने पुलिस को बताया कि वह आकाश गोंटिया से नशीली कफ सिरप लेकर शहर में सप्लाई करता है लिहाजा पुलिस ने बजरहा टोला में दबिश देकर आकाश गोटिया उर्फ अक्कू पिता प्रेमलाल गोंटिया को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के द्वारा चाय की दुकान में एकत्र होने वाले युवाओं के अलावा नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को ऑन डिमांड नशे की दवाएं होम डिलेवर की जाती थीं । आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *