सतना जिले के उचेहरा में व्यापारी संघ और क्षेत्र की जनता के सहयोग से रेल प्रशासन द्वारा कोरोना काल के समय से रुक रही 5 ट्रेनों का पुनः स्टॉपेज न देने के कारण 10 दिन से रेलवे परिसर के पास ही चल रहे क्रमिक अनशन में अमूमन हर वर्ग का साथ और खुला समर्थन मिल रहा है । पिपरी कला के वार्ड 16 के दिव्यांग जितेंद्र कशवाहा और उचेहरा के वार्ड 14 के रावेंद्र कुशवाहा ने भी चल रहे रेल रोको क्रमिक अनशन का खुला समर्थन करते कहा कि हम दिव्यांग जन अपनी पढ़ाई करने सतना ट्रेन से जाते है लेकिन समय से ट्रेन सुविधा न मिलने के कारण हमारी पढ़ाई का बहुत नुकसान होता है कोरोना के समय के पहले सतना आने – जाने के लिए कई ट्रेनों का साधन था लेकिन पता नही क्यों रेल प्रशासन उचेहरा की इन सुविधाओं को हम लोगो से छीन लिया । दिव्यांग होते हुए भी हम कमजोर नही हम समाज में कुछ कर दिखाना चाहते है इसके लिए हम सरकार के यही अपील करना चाहते है कि कोरोना काल के पहले की मिल रही ट्रेन सुविधा को रेल प्रशासन जल्द बहाल करे जिससे यहां से रोज सतना पढ़ने जाने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों और रोजगा Post navigation बाइक की सीट के नीचे छिपाकर नशीली सिरप की होम डिलेवरी करते थे युवक, 2 युवकों को पुलिस ने पकड़ा परसमनिया पहाड़ी अंचल की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से संबंधित सौंपा ज्ञापन