ट्रक की टक्कर से एक- एक कर तीन बसें पलटीं 14 लोगों की मौत
 
57 घायलों को भेजा रीवा और सीधी, रात 12.28 बजे मुख्यमंत्री पहुंचे घटनास्थल
सीएम ने मृतक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की
सतना, कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के बाद वापस सीधी सिंगरौली जा रही बसें हादसे का शिकार हो गई। सतना से करीब 75 किमी दूर सीधी जिले की मोहनिया घाटी के पास खड़ी दो बसों में रीवा की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। 9 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार रीवा मेडिकल कॉलेज में और एक घायल ने सीधी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। करीब 57 घायलों का रीवा और सीधी में इलाज चल रहा है। अभी 6 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इनमे दो पटवारी भी शामिल हैं। हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है रात 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सतना से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
दरअसल, सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के लिए सीधी और सिंगरौली जिले से बसों में सवार होकर कोल समाज के लोग आए थे। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद सभी लोग बसों में सवार होकर सीधी सिंगरौली अपने घर जा रहे थे दो बसें रात करीब 9 बजे मोहनिया टनल से 300 मीटर दूर बड़खरा गांव के पास रुकीं। वहां उनको रोककर चाय- नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जब नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली बस बीच सड़क पर पलट गई, जबकि जिसमें टक्कर लगी थी वह डिवाइटर से टकरा कर बीच सड़क पर आ गई। उसी दौरान सीधी की ओर से आ रही एक अन्य बस भी टकराकर पलट गई। जबकि, ट्रक टक्कर मारते हुए नीचे गिरकर पलट गया।
इस भीषण हादसे में जिन 14 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन ने देर रात ढाई बजे 7 मृतकों की सूची जारी की। जबकि सात मृतकों की शिनाख्त अब भी नहीं हो पाई है। मरने वालों में तीन महिलाएं और 11 पुरुष हैं। इनमें
जमुना कोल पिता मुड़िया रामपुर नैकिन, मनाऊ कोल पिता छुट्टन चोभरा चरका कोल पिता पुशु चोभरा, चूड़ामन कोल व उसकी मां चोभरा, गिरिराज पिता उदयभान जायसवाल कलरवार व लव कुमार बधैया खास भी शामिल हैं।
सीएम पहुंचे घटनास्थल, जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस भीषण हादसे की खबर लगते ही रात करीब 11 बजे घटनास्थल मोहनिया टनल, बड़खरा गांव के लिए सतना से रवाना हुए। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। सीएम शिवराज रात करीब 12.28 बजे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए। साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढाढ़स रखने की अपील की। उनके साथ मौके पर सांसद सीधी रीति पाठक, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, आईजी रीवा के व्यंकटेश्वर राव, सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय और एसपी सीधी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया है। | साथ ही घायलों के उपचार में प्रशासन द्वारा मदद की बात कही है।
इन्होंने  ने भी जताया शोक
हादसे में मृत लोगों के प्रति केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा अन्य नेताओं ने भी शोक जताया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सतना सांसद गणेश सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, नरोत्तम मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित अन्य ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया है।
सीधी पहुंचे 20 घायल, रीवा में 41 भर्ती
मोहनिया हादसे में 41 घायल रीवा पहुंचे और 20 सीधी। घायलों में सक्खू पिता शंभू कोल निवासी पडखुरी, विश्वनाथ पिता शिवधारी कोल निवासी बगैहा, राजेश पिता रामलाल रावत पडखुरी जमोड़ी. बीरेंद्र पिता दरोगा कोल पडखुरी, बालकरण पिता दलवीर कोलपडखुरी, राजेंद्र पिता सक्खू कोल पडखुरी, धर्मेंद्र पिता छोटेलाल कोल पडखुरी, राजकरण कोल पडखुरी, शिवशंकर कोल पडखुरी, प्रशांत रावत पडखुरी, कुंवारे कोल पडखुरी, दरबारी कोल पडखुरी, संजय भारती भैयालाल भारती पटौली रामपुर बाघेलान, विशेषर प्रजापति पिता शिव रंजन (45) पतलुखी बहरी सीधी, आलोकमणि कुशवाहा पिता राजमणि (45) चुरहट पटवारी, कुछकआ पिता मुला (50) व चौराहा रामपुर, विष्णुकांत पाण्डेय पित राम गोपाल पांडेय (45) पुष्पराज नगर रीवा पटवारी, रामाचाति पांडेय (10) लक्ष्मण प्रसाद पांडेय बड़ागांव रीवा, (35) भिड़रा मझौली, प्रेमलाल कोल पिता बंटा (45) बरगढ़ रामपुर नैकिन, प्रमोद पटेल पिता इंद्रपति (35) रिंग रोड रीवा ( पटवारी), विमला कोल पति लुल्लू कोल, शिवम पिता रामलाल (13) बाघढ़ रामपुर नैकिन, रामरति कोल पति मनसुख कोल बाघढ़ रामपुर नैकिन, सावित्री कोल पति सौखी (35) बाघढ़ रामपुर नैकिन, निर्मला कोल पति नरेश कोल (45) बाघढ़ रामपुर नैकिन, राजूलाल कोल पिता दिमना कोल (50) बगैहा, दीपक पिता राजेश तिवारी समान रीवा, बिट्टी पति चरका कोल पिपरहा, चरका पिता पूलू कोल 40 वर्ष पिपरहा रामपुर नैकिन, लक्ष्मी पुत्री संदीप कोल 6 वर्ष पिपरहा, रोहिणी पिता रामखिलावन कोल 40 वर्ष रामपुर नैकिन, सशीला पत्नी संदीप कोल रामपुर नैकिन, रूपन पत्नी संदीप कोल रामपुरनैकिन, बूटन संदीप पांडेय पिता पारशनाथ पाण्डेय पत्नी भगवानदीन कोल 50 वर्ष रामपुर नैकिन, पंचवती पति श्यामलाल कहार रामपुर नैकिन, रामखिलावन पिता विशाले कोल बाघड़, जितेंद्र पिता रामचरित्र तिवारी भेलकी चुरहट, गीता पति दीपू कोल रामपुर नैकिन, विवेक पिता अंगद शुक्ला 32 वर्ष ममदर, सीधी अस्पताल में गंगा सागर पिता आनंद त्रिपाठी 46 वर्ष पडरा, बुटान पति शिवचरण 35 वर्ष बाघड़, रामकली पति तुलसी कोल 36 वर्ष बाघड़, लल्लू मौर्या पिता प्रह्लाद 50 वर्ष जोरौंधा सीधी, बिहारी पिता छुद्दा कोल 55 वर्ष सीधी, प्रमिला पति चूणामणि कोल 35 वर्ष सीधी, शिवकुमार पिता हिंछलाल 17 वर्ष देवरा सदला, अनिल पिता रामपाल कोल 12 वर्ष सीधी, ननु आदेवी पति छोटे 60 वर्ष बाघड़, रामपाल पिता छोटे कोल 35 वर्ष सीधी, निर्मला पति नरेश कोल 45 वर्ष बाघड़, रामूलाल कोल पिता दिनमा 50 वर्ष बगैहा सीधी, हिंछलाल पिता दद्दी कोल 33 वर्ष पडखुरी, कोमलचंद्र कोल 32 वर्ष बाघड़, जग्यनारायण पिता महावीर 55 वर्ष चोभरा बाघड़, रामबली पिता शंभू सिंह गोड़ 6 वर्ष शिकारगंज, रामकुमार पिता मोलई कोल 35 वर्ष बाघड़, परदेशी पिता सुखलाल कोल बाघड़ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *