उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक-13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है|

आज दिनांक-18.04.2023 को श्री अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया| प्रभारी/काउंसलर द्वारा सेन्टर में वर्तमान में 03 पीड़िताओं के होने व उनका विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय जाने के बारे में बताया गया तथा 02 मामलों में काउंसलिंग की सेवा प्रदान करने के बारे में बताया गया और वन स्टॉप सेन्टर में सेन्टर मैनेजर का कई दिनों से ना आना और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सरिता सिंह चंदेल, सुश्री एकता श्रीवास्तव कंप्यूटर ऑपरेटर, श्रीमती सुनीता यादव स्टाफ नर्स तथा श्रीमती आरती पाल मल्टी पर्पज वर्कर का उपस्थित होना बताया गया प्रभारी द्वारा सेन्टर में पर्याप्त मेडिकल किट उपलब्ध ना होने और उसकी मांग हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी से पत्राचार किया जाना बताया गया|

सचिव महोदय द्वारा वन स्टॉप सेन्टर के आसपास साफ़ सफाई तथा सेन्टर में स्वच्छता एवं साफ़-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने के लिए एवं मास्क लगाने,सेनेटाइजेशन आदि के प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया|तथा पीड़िताओं को दी जाने वाली सेवाओं को पंजिका में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया|

ए0डी0आर0 सेन्टर में स्थापित मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थता वाद रचना बनाम मुकेश में आज दिनांक 18.04.2023 को मध्यस्थता केन्द्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव में मध्यस्थ अधिवक्ता श्रीमती प्रेमलता गुप्ता एवं दीवानी समझौता वाद राज कुमार जायसवाल बनाम जायदाद स्व० राम सहायं द्वारा आज उक्त मामले में सुलह समझौता वार्ता कराई गई और मामले का सफल निस्तारण किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *