उन्नाव, (सचल खाद्य प्रयोगशाला) द्वारा कृत कार्यवाही का विवरण हुआ जिसमें एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से नई सराय, फरहदपुर चौराहा, फरहदपुर मंडी, मोहान, तहसील हसनगंज में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों जैसे पेड़ा, बूंदी लड्डू, बेसन, अरहर दाल, जीरा, हल्दी(खड़ी), नमक, तैयार सब्जी, सब्जी मसाला, आम, चाय पत्ती, दूध, आदि के 29 नमूने जांच किए गए जिनमें 3 नमूने -बूंदी लड्डू नमूना (खाद्य रंग), अरहर दाल और जीरा नमूना (बाह्य पदार्थ) मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। मौके पर ही खाद्यकारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के संबंध में जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *