उन्नाव, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में बैठक की गयी जिसके अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों में बनाये जाने वाले नंदन वनों पर चर्चा की गयी। डीएम द्वारा अपर जिलाधिकारी, (न्यायिक) को समस्त अधिशाषी अधिकारियों के सहयोग से शहर के आस-पास एक बड़े पैच को चिन्हित करके उसमें एन0जी0ओ0, पत्रकारों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाज कल्याण अधिकारी, व्यापार मण्डल व बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण कराकर नन्दन वन के रूप में विकसित कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि तहसील के आस-पास खाली बड़ा पैच देखकर उसमें मियावाकी वृक्षारोपण कराये। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से गंगाघाट पर मियावाकी वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी एस0के0वर्मा, उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनिल माथुर एवं उप जिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *