उन्नाव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे ने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत शिक्षण संस्था के द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के जिन छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन संस्थान स्तर से अग्रसारित किया जा चुका है उन छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र (समस्त सलंग्नकों सहित) एवं प्रमाणित सूची (नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित) जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उन्नाव के कार्यालय कक्ष संख्या-68 में सूचना प्रकाशित होने के 05 कार्यदिवसों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उन्नाव के कम्प्यूटर आपरेटर के दूरभाष 8005464337 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *