उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक महोदया श्रीमती पद्मजा चौहान (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0) के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री सिद्धार्थ शंकर मीना के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बंधित किसी भी प्रकार के अपराध में नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित विधि परामर्शदाताओं से सम्पर्क किये जाने सम्बंधी पोस्टर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री प्रेमचंद द्वारा थाना कोतवाली सदर की हेल्पडेस्क में चस्पा कर शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर उक्त पोस्टर को चस्पा किया गया। जिसके अन्तर्गत निःशुल्क विधिक सहायता (फ्री लीगल एड) महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रदान की जा सके। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रभारी महिला हेल्प डेस्क निरी0 संतोष कुमारी सिंह, परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी समिति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव व महिला हेल्प डेस्क की आरक्षी शिखा यादव उपस्थिति रही Post navigation उन्नाव : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु समस्त बैंक के पदाधिकारियों के साथ प्री-ट्रायल बैठक सफीपुर, उन्नाव : किड्स एथलीट प्रतियोगिता में सभी मेडल पाने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन