सफीपुर उन्नाव, जिले स्तर पर संपन्न हुई किड्स एथलीट प्रतियोगिता में सभी मेडल पाने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंध समिति ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। बताते चले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया।जिसमें चार आयु वर्ग क्रमश: 6,8,10,12 साल के बच्चों ने भाग लिया था जिसमे लांग जम्प,डिस्क थ्रो, रोप स्किपिंग स्प्रिंग रोल,फ्लैट रनिंग,ओवरहेड थ्रो,आदि खेलों को सम्पन्न कराया गया। उन्नाव जिले के विभिन्न विद्यालयों से पहुँची टीमों को पछाड़ते हुए विकास खंड फतेहपुर चौरासी राजीवपुरम काली मिट्टी स्थित डा० बी आर ए सर्वोदय इंटर कॉलेज ने 12 गोल्ड, 11 सिल्वर, 15 ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर ओवरआल चैंपियन मे प्रथम स्थान पर आकर अपनी जीत दर्ज की। बीआरए सर्वोदय इंटर कॉलेज कालीमिट्टी अपनी शिक्षा के लिए भी जिले में भी अपना स्थान बनाये हुए है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक विश्राम कुरील नें जनपद स्तर पर प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों में अमोलिका, अग्रज पांडेय, आरोही गुप्ता, विनायक गुप्ता, जानवी, शिल्पी सिंह, अरमान, अंश पाल, सत्येंद Post navigation उन्नाव : महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बंधित नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु शुभारंभ किया गया उन्नाव : जिलाअधिकारी अपूर्वा दूबे द्वारा “जल जीवन मिशन” योजनांतर्गत निर्माणाधीन इंटेकवेल का निरीक्षण