उन्नाव, कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में बैंकर्स, किसानों व कृषि विभाग से सम्बद्ध अधिकारियों के साथ ऋण जमानुपात व खरीफ उत्पादकता गोष्ठी के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष कृषि, एमएसएमई व अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, फसली ऋण एवं किसान/पशुपालक / मत्स्य पालक क्रेडिट कार्ड, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीसीएल, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, केसीसी अभियान आदि हेतु ऋण वितरण के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए गए कि जनपद में ऋण जमानुपात की स्थिति 32.18 प्रतिशत है, जो शासन द्वारा निर्धारित सीडी रेशियों 40 प्रतिशत से कम है। इसको बढ़ानें के लिए उद्योग बन्धुओं व उद्यमी संघों से जुड़ा जाए व जनपद के ऋण जमानुपात को बढ़ाया जाए। Post navigation उन्नाव : लोक सभा मतगणना अपडेट व्यक्तिगत उद्यम हेतु बैंको से वित्तपोषण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने की योजना