उन्नाव 17 अगस्त 2024जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय उन्नाव द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमे कैरियर ब्रिज स्किल सल्युशन द्वारा मशीन आपरेटर, प्रोडक्शन टेªनीज, इन्ट्रा हृयूमन मैनेजमेन्ट प्रा0लि0 द्वारा मेन्टीनेन्स, प्रोडक्शन, क्वालिटी इंजीनियर, इलेमेन्टज कन्सल्टेंट प्रा0लि0 द्वारा असेम्बल, लाइन आपरेटर, एल0एण्डटी0 कान्सट्रक्शन प्रा0लि0 द्वारा पाइप वेल्ंिडग, पाइप फिटर, प्लाम्बिंग, फार्मवर्क, कार पेंटरी, पीपल ट्री आॅनलाइन प्रा0लि0 द्वारा मशीन आपरेटर के पदों हेतु कम्पनियों द्वारा कुल 450 रिक्त पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के द्वारा चयन की कार्यवाही की जायेगी। 18 से 35 आयु वर्ग तथा आई0टी0आई0/डिप्लोमाधारी उत्र्तीण पुरूष/महिला अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाॅब सीकर में आॅनलाइन पंजीकरण कराने के बाद इच्छित कम्पनी में साक्षात्कार देने हेतु पोर्टल पर लाॅगिन करके रोजगार मेले हेतु आॅनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को 15000 से 16000 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेगें सभी अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्र साक्षात्कार हेतु अवश्य लाये। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही होगा। Post navigation सफीपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंडल मार्च, काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन उन्नाव: रामपुर गढ़वा के जनता ट्रेडर्स कारखाने में प्रवर्तन की कार्यवाही