उन्नाव- जिलाधिकारी महोदय उन्नाव के कुशल नेतृत्व में उपजिलाधिकारी हसनगंज व क्षेत्राधिकारी पुलिस बागरमउ ,तहसीलदार हसनगंज के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उन्नाव की सचल टीम श्री शैलेश दीक्षित आदि , विद्युत विभाग हसनगंज टीम, खाद्य आपूर्ति विभाग , बाट मॉप निरीक्षक के द्वारा हसनगंज तहसील स्थित रामपुर गढ़वा मे खाद्य कारोबार कर्ता/छेना मिठाई निर्माण केन्द्र के मालिक – रामविलास गुप्ता पुत्र रामलखन निं० रामपुर गढ़वा औरास जनपद उन्नाव व जनता ट्रेडर्स(प्रो गुड़िया गुप्ता)के कारखाने पर प्रवर्तन की कार्यवाही सामूहिक रूप से कराई गई जिसमे निम्नलिखित कार्यवाही की गई – 1) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग प्रशासन द्वारा श्री रामविलास गुप्ता के प्रतिष्ठान से 4 नमूने (दो छेना मिठाई, एक – मक्खन, एक दूध) जांच हेतु संग्रहीत कर लगभग 11 कुन्तल छेना व 2 क्विंटल दूध, 3 कुन्तल मक्खन मौके पर प्रथम दृष्टया खाने योग्य न होने पर नष्ट कराया गया। इसके अतिरिक्त जनता ट्रेडर्स प्रतिष्ठान से 4 नमूने (एक छेना मिठाई, एक – मक्खन, एक डोडा बर्फी व एक सैंपल बर्फी) जांच हेतु संग्रहीत कर 6.5 क्विंटल डोडा बर्फी प्रथम दृष्टया खाने योग्य न होने पर नष्ट कराया गया। 2) विद्युत विभाग द्वारा विजली बिल मौके पर 7728रु० बकाया बनाकर दिया गया जिसे कारोवारी श्री रामविलास गुप्ता द्वारा तत्काल online जमा कर दिया। इसके अतिरिक्त जनता ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान पर स्वीकृत भार 4 किलो वाट के सापेक्ष 10किलो वाट पाए जाने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही मौके पर की गई। (3) आपूर्ति विभाग द्वारा श्री रामविलास गुप्ता के प्रतिष्ठान पर मौके पर पाए गए 3 घरेलू सिलिन्डर पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम में कार्यवाही की गई। (4) बाँट माप विभाग द्वारा श्री रामविलास गुप्ता एवं जनता ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान पर मौके पर विना सत्यापन के टोल मशीन पाए जाने पर विधिक माप अधि० के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-18-at-10.40.24-PM.mp4 Post navigation उन्नाव: 20 अगस्त को होगा रोजगार मेले का आयोजन : जिला सेवायोजन अधिकारी उन्नाव: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार