परियर उन्नाव- सदर तहसील के मरौंदा सूचित गांव में गनेश प्रसाद अवस्थी के घर में सुबह 3बजे किसी तरह से आग लग गईं आग ने विकराल रूप ले लिया उस समय गनेश प्रसाद अवस्थी का सारा परिवार सो रहा था और सुबह जब आस पास के लोगो ने देखा तो गनेश प्रसाद अवस्थी को घर से बाहर निकलने को कहाँ की आपके घर में किसी तरह से आग लग गईं है ग्रामीणों की सूचना पर घर से बाहर निकले गनेश प्रसाद तो देखा आग लगी हुई थी जिसके बाद फायर विकेट को तुरंत फोन लगाया गया अग्निशमन की गाड़ी तीन घंटे बाद पहुंची तब तक सारी गृहस्ती जल गईं थी वो भी खराब गाड़ी पहुंची जिसमे पानी का कोई भी प्रेशर नहीं बन रहा था गनेश ने बताया की 40कुंटल गेहूं, इंजन का जरुरी समान ,एक हजार फीट जीन,दो चारपाई, दो साईकिल,20कुंटल भूसा एक भैंस झूलस गईं कुछ अन्य ग्रस्थी का नुकसान हुआ है पशु डॉक्टर ने तुरंत इलाज के लिए कम्पाउडर गुड्डू को भेजा और तत्काल सुचना पर पहुँचे परियर चौकी स्टाप ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे लेखपाल प्रदीप ने नुकसान का आकलन किया जिसकी रिपोर्ट तहसील को भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *