उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना सोहरामऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/2024 धारा 137(2)/87/64 BNS व 3/4 POCSO ACT में वांछित अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम ज्ञानपुर बरहा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को आज दिनांक 26.12.2024 को बिलौरा मोड़ नयाखेड़ा के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । Post navigation उन्नाव: सदर तहसील के मरौंदा गांव में लगी आग, गृहस्ती जलकर हो गई राख उन्नाव: पेमेन्ट एप के माध्यम से फ्रॉड कर निकाली गई संपूर्ण धनराशि पीड़ित को कराई गई रिफण्ड