उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को चोरी का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया। थाना हसनगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 003/25 धारा 331(4)/305(क) बीएनएस व दिनांक 28.09.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 227/24 धारा 305(क) बीएनएस से संबन्धित अभियुक्तगण 1.अजीत कुमार पुत्र जयनरायन निवासी बघवाकोला थाना हसनगंज उम्र करीब 24 वर्ष 2.चन्द्रशेखर पुत्र जय नरायन निवासी उपरोक्त उम्र करीब 32 वर्ष 3.रिषी कुमार पुत्र सुरेश निवासी मिचलौला थाना औरास जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अकबरपुर से ग्राम हैदराबाद जाने वाले रास्ते पर चोरी गये रेडीमेट कपडे जींस, जाकेट, टीसर्ट व ऊलेन पायजामें तथा 3000/-रू0 नगद के साथ आज दिनांक 04.01.2025 को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । Post navigation उन्नाव – अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौत उन्नाव: 01 कुंटल 12 किलो गांजा बरामद कर 06 अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार