50 लाख रुपये कीमत का 01 कुंटल 12 किलो गांजा बरामद कर 06 अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 06 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 01 कुंटल 12 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 04.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक अचलगंज व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चपरी शाहपुर स्थित बन्द पड़े फैक्ट्री के पास से अंर्तराज्यीय 06 गांजा तस्करों को 1. जितेन्द्र पुत्र छुन्नू कंजड निवासी चकलवंशी सरकारी स्कूल के पीछे थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष 2. आयुष तिवारी पुत्र स्वर्गीय दिनेश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम कांथा थाना असोहा जनपद उन्नाव उम्र 23 वर्ष 3.अभिषेक तिवारी पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम शिवपुर कुर्मियान थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष 4. सोनू पुत्र इन्द्रपाल कंजड निवासी माखी मोहल्ला सराय थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र 30 वर्ष 5. उमेश कुमार उर्फ लाली पुत्र लालू लोधी निवासी ग्राम जरगांव थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र 23 वर्ष 6.सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ पुत्र बच्चू लोधी निवासी ग्राम मझखोरीया थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र 36 वर्ष को कब्जे से 01 कुन्तल 12 किलोग्राम अवैध गांजा व एक अदद मो0सा0 अपाचे व 06 अदद मोबाइल व 5500/- नगद रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना अचलगंज पर मु0अ0सं0 02/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण पूर्व में भी मादक पदार्थ के अपराध व अन्य आपराधिक अभियोगों में जेल जा चुके है । अभियुक्तो के सम्बन्ध/तार राज्य उड़िसा व बिहार से जुड़े है बरामदशुदा माल गांजे (अवैध गांजा) की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग रुपया 50 लाख है । अभियुक्तगों को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0न्यायालय भेजा जा रहा है । Post navigation उन्नाव: तीन शातिर चोर चोरी के सामान सहित गिरफ्तार उन्नाव: शीतकालीन चौपाल सहित कम्बल वितरण– सांसद साक्षी महाराज