परियर, उन्नाव–पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को ब्रम्हमुहूर्त से ही श्रद्धालु स्थानीय गंगा तट पर हर हर गंगे के जय घोष के साथ स्नान करना प्रारंभ किया। स्नान के बाद गंगा जी की पूजा अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों से सत्यनारायण भगवान की कथा सुन दान दक्षिणा दी। बाबा बलखंडेश्वर मंदिर में जल अभिषेक कर मंगल कामना की।परियर चौकी की पुलिस फोर्स गंगा तट से बाबा बलखंडेश्वर मंदिर तक मौजूद रही। स्थानीय बाबा बलखंडेश्वरप महादेव मंदिर परिसर,जानकी कुण्ड, गंगा किनारे पर श्रद्धालुओं के जत्थे रविवार शाम से ही आने शुरू हो गए थे।जो रात में कीर्तन भजन करने के बाद सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान प्रारंभ किया जो दोपहर बाद तक चलता रहा।लौटते समय श्रद्धालुओं ने बाबा बलखंडेश्वर महादेव व जानकी कुण्ड स्थित मंदिरों में जलाभिषेक कर परिवार की मंगल कामना की।लवकुश,रोहित तिवारी आदि तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि मंगलवार को भी मकरसंक्रांति के चलते गंगा स्नान होंगे। Post navigation उन्नाव: युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार उन्नाव: सदर कोतवाली में No हेलमेट NO फ्यूल चलाया गया जागरुकता अभियान