उन्नाव- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं दिया जाएगा। सीओ सिटी सोनम सिंह ने क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक में बताया कि हेलमेट न पहनने की आदत के कारण सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने पंपों पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” के बैनर लगाएं और इस नियम को कड़ाई से लागू करें। पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह पहल न केवल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगी, बल्कि लोगों में हेलमेट पहनने की आदत को भी बढ़ावा देगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप संचालक बैठक में पहुंचे थे। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-13-at-9.47.53-PM.mp4 Post navigation उन्नाव: पौष पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में किया श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान उन्नाव: धोखाधड़ी व जालसाजी कर जमीन का बैनामा करने वाले दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार