उन्नाव– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना असोहा पुलिस द्वारा पशु चोरी में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 21.01.2025 को रात्रि में ग्राम शंकरखेडा मजरा जबरैला से अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा पशु (भैंस) चोरी की गई थी, जिसके सम्बन्ध मे वादी श्री प्यारेलाल पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम शंकरखेडा मजरा जबरैला थाना असोहा जनपद उन्नाव द्वारा तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/2025 धारा 305/317(2) B.N.S पंजीकृत किया गया था। थाना असोहा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकाश मे आये पशु चोर 1. मोहित पुत्र शंम्भू नि0 गोड़ा रामपुर कला थाना सरेनी जनपद रायबरेली उम्र लगभग 23 वर्ष 2. सुनील पुत्र रविशंकर निवासी पूरेलऊ पाठकपुरवा थाना सरेनी जनपद रायबरेली उम्र लगभग 27 वर्ष को भैंस बिक्री के 9,220/- रु0 बरामद कर सेरवइया मोड़ से आज दिनांक 11.02.2025 को गिरफ्तार किया गया। Post navigation पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चला सघन बैंक चेकिंग अभियान उन्नाव: हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार