उन्नाव– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 16.11.2024 को प्रार्थी तारिक अली पुत्र बाबू निवासी महोल्ला कजियाना थाना सफीपुर जिला उन्नाव द्वारा थाना सफीपुर पर प्रार्थी अपने कई परिवारीजनों के साथ दिनाँक 13/11/2024 को रात लगभग 9 बजे मिलाद में शामिल होने के लिये घर से निकला था और मस्जिद के पास सड़क पर पहुँचा था तभी प्रार्थी व परिजनों आरिफ उर्फ बब्लू व बाबू तथा साकिब पुत्रगण अब्दुलबाकी अमन पुत्र आरिफ को पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर बहारूद्दीन, सिबारूद्दीन, इजारूद्दीन, सिफाउद्ददीन, बहारून पुत्रगण व पुत्री सरीफुद्दीन, सरीफुद्दीन पुत्र मखदूम, मंसूर आलम, फैजआलम, पुत्रगण रसूलबक्स, शीबू तथा सदाकत पुत्रगण स्व० तबारक, मुकर्रम व अदनान तथा अरसलान पुत्रगण मुस्तफा, फराज पुत्र सज्जाद तथा इक्तेदार पुत्र दिलदार सभी निवासीगण मो० कजियाना थाना व कस्बा सफीपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *