परियर– माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को स्थानीय गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने ब्रम्हमुहूर्त से स्नान करना शुरू कर दिया था।स्नान करने के बाद श्रद्धालुओ ने गंगा तट पर हवन पूजा अर्चना कर पुरोहितों से सत्यनरायन भगवान की कथा सुन दान दक्षिणा दी। श्रद्धालुओ के जत्थे गंगा किनारे ,जानकी कुण्ड आश्रम,बलखनडेस्वर मन्दिर परिसर में मंगलवार की शाम से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।रात में यहां श्रद्धालु कीर्तन भजन करने के बाद सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में गंगा स्नान व पूजा अर्चना किया और अपने परिवार की मंगल कामनाएं की।तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा दी।रास्ते में पड़ने वाले मन्दिर बाबा बलखनडेस्वर ,जानकी कुण्ड,भीमेश्वर,जंगलेश्वर आदि मंदिरों में जलाभिषेक किया।इस दौरान गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।माघ पूर्णिमा से ही 170 किलोमीटर दूर बाराबंकी जिला स्थित बाबा लोधेश्वर महादेव में श्रद्धालु यहां से गंगा जल भर कांवर लेकर पैदल जलाभिषेक करने जाते है।यह मेला शिवरात्रि तक चलता है।इस कांवर मेले की शुरुआत आज से हो गई।कावरिए बम भोले के उदघोष के साथ गंगा जल भर कर बुधवार से पैदल चलना शुरू कर दिया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी माया र Post navigation उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार उन्नाव : असंक्रमणीय भूमि दस्तावेज की होने लगी दाख़िल खारिज