अब आप अपने खेल का जलवा दिखाकर अपना नाम रोशन कर सकते हैं! अगर क्रिकेट आपका जुनून है, तो Unnao Tennis Cricket League (UTCL) आपको एक बड़ा मंच दे रहा है, जहां आप अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और अपने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत कर सकते हैं! कैसे लें हिस्सा? 1️⃣ रजिस्ट्रेशन करें – 25 फरवरी से शुरू 2️⃣ ट्रायल्स में क्वालीफाई करें – अपने हुनर का जलवा दिखाइए 3️⃣ ऑक्शन में जगह बनाएं – टीमों में सिलेक्ट होने का सुनहरा अवसर UTCL खिलाड़ियों को देगा ये खास सुविधाएं! ✅ ट्रैवल अलाउंस – मैच खेलने के लिए आने-जाने का खर्चा मिलेगा ✅ ऑक्शन में शामिल होने का मौका – जहां आपकी काबिलियत को पहचान मिलेगी ✅ लाइव मैचेस – सभी मैच लाइव प्रसारित किए जाएंगे, जिससे आपकी पहचान बनेगी ✅ विनिंग प्राइज + ट्रॉफी – अगर आपकी टीम टूर्नामेंट जीतती है, तो आपको बड़ा इनाम मिलेगा विशेष पुरस्कार! हर मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा – 🏆 मैन ऑफ द मैच 🏏 ऑरेंज कैप – सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन के लिए 🎯 पर्पल कैप – सर्वश्रेष्ठ बॉलर के लिए 🌟 मैन ऑफ द सीरीज यह आपका मौका है! अब देरी मत कीजिए! अपनी टीम तैयार करें, रजिस्ट्रेशन करें और इस धमाकेदार टूर्नामेंट का हिस्सा बनें। अपने सपनों को हकीकत में बदलने का यही सही वक्त है! 🏆🔥 Post navigation भ्रष्टाचार की भी मर्यादा को लांघ गए सदर तहसीलदार उन्नाव: महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई पैदल गश्त