उन्नाव 27 फरवरी 2025 कलेक्टेªट स्थित पन्ना लाल सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति/परामर्श समिति बैंकर्स (डी.एल.आर.सी/डी.सी.सी.) की बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद उन्नाव में बैंकों द्वारा ऋण जमानुपात बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया एवं समस्त बैंकों को ऋण जमानुपात बढ़ाने हेतुसख्त हिदायत दी प्बैंकवार ऋण जमानुपात बढ़ाने हेतु सभी बैंकों को निर्देशित करते हुए जिले में सबसे कम ऋण जमानुपात वाले बैंकों में मुख्य रूप से बैंक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को कमऋण जमानुपात होने के कारण अत्यंत नाराजगी जाहिर की एवं ठोस कार्यनीति के साथ ऋण जमानुपात में तत्काल सुधार हेतु निर्देशित किया। जनपद में सबसे कम ऋण जमानुपात होने पर पंजाब नेशनल बैंक कोकड़ी चेतावनी भी दी प्जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी बैंकों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए कि समाज के प्रत्येक वर्ग को आसान व सुविधा पूर्वक ऋण देना सुनिश्चित करें एवं ऋण जमानुपात बढ़ाने के लिए ठोस कार्यनीति अपनाए। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुनील वर्मा ने बताया कि इस वर्ष बैंकों द्वारा समस्त सरकारी योजनाओं के अंतर्गत पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण एनआरएलएम, सीसीए, पीएमएफएमई, एआईएफ और मुद्रा योजना इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत प्रदान कर रु. 359.98 करोड़ का ऋण प्रदान किया गया। परिणाम स्वरुप राज्य स्तर पर सभी योजनाओं में जनपद की रैंकिंग में प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत बैंको द्वारा रबी फसल हेतु किसानों के अच्छादन में पिछले वर्ष की तुलना में 14000 की वृद्धि हुयीं है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशंसा की गई एवं योजनाओं में और प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
जिला अधिकारी महोदय द्वारा अधिक से अधिक किसानों को केसीसी पशुपालन एवं केसीसी मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत आच्छादित करने, एनआरएलएम एवं अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आ रहे लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण एवं पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लम्बित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। जिले में पीएम स्वनिधि योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं के सभी लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उद्योग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति, खादी एवं ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत चलाई जा रही प्रगति पर विभाग वार समीक्षा की गयी।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुनील वर्मा, अग्रणी जिला अधिकारी आरबीआई से अपराजिता सिंह, डीडीएम नाबार्ड श्री सुमित कुमार, डीसी एनआरएलएम श्री तेजवंत सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री शशांक चैधरी, केवीआईबी विभाग अधिकारी सत्येंद्र कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख, एसबीआई एवं आर्यावर्त बैंक से क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं संबंधित बैंकों के सभी जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *