उन्नाव 27 फरवरी 2025 कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा की उपस्थिति में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं जनपद में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय सुविधाओं की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ई-संजीवनी टेली कन्सल्टेशन, गैर संचारी रोगो की स्क्रीनिंग, आशा चयन, चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, जन आरोग्य योजना के तहत निर्गत आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण आदि की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाए तथा जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर हेल्थ सेक्टर में कुछ नये इन्डीकेटर्स जोडे़ गये है उनकी प्रगति पर ध्यान दे ताकि जनपद की रैंकिंग सुधर सके। उन्होने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 257081 तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 54840 परिवार आच्छादित है। इस प्रकार जनपद में कुल 951106 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने है, जिसमें अभी तक मात्र 54.72 प्रतिशत की उपलब्धि ही हासिल हुई है। उन्होने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि 70 वर्ष के ऊपर के सभी लोग इस योजना के तहत पात्र है, इसलिए इन सभी लोगो को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिये जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष एवं महिला) सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *