उन्नाव– आकस्मिक परिस्थितियों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित /भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये आज दिनाँक 18.03.2025 को श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के निर्देशन व श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय की उपस्थिती में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव परेड ग्राउंड में अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ दंगा नियन्त्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान विधि विरुद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिये रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबन्ध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टियर स्मोक सेल, नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन परिस्थितियों में किस प्रकार प्रयोग करना है, की जानकारी दी गई। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाये गये तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया। Post navigation गुड गवर्नेंस प्रतिबद्धता, जिला अधिकारी के आदेश, नहीं मानते जिले के राजस्व अधिकारी उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार