• जनपद उन्नाव जहां उत्तर प्रदेश सरकार रात दिन एक कर प्रदेश को हर प्रकार से फलीभूत देखना चाहती है और राजस्व को ध्यान में रखकर राज्य के अधिकारियों के लिए गुड गवर्नेंस प्रतिबद्धता को सफल बनाने के लिए जिले के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं
  • जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा विगत दिनांक 24 जुलाई 2024 पत्रांक संख्या 321 को जारी कर स्पष्ट निर्देश राजस्व के संबंधित व उच्च अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए थे कि वह जिस तहसील व जिस क्षेत्र के अधिकारी है वह अपने-अपने क्षेत्र व अपनी-अपनी तहसील में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गुड गवर्नेंस प्रतिबद्धता के चलते निवास करें और अगर किसी कारणवश अति आवश्यक होने के चलते उन्हें नियुक्त स्थान से कहीं बाहर जाना पड़ता है तो वह अपने संबंधित अधिकारी व जिलाधिकारी को लिखित स्पष्ट आने व जाने का कारण व समय उल्लेख कर परमिशन स्वीकृत कराकर तभी अपना जिला व अपना नियुक्त स्थान छोड़ें।
  • लेकिन दुर्भाग्यवस यह राजस्व के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश व जिलाधिकारी के निर्देशों को ताक पर रखकर ना मानते हुए अपनी ऊंची पहुंच के चलते मनमानी किया करते हैं।
  • वर्तमान स्थिति यह है कि या तो कुछ गंगा पार चले जाते हैं व कुछ सई नदी पार कर जाते हैं और महानगरों में ऐशो आराम करते हैं।
  • जिले की उत्पन्न समस्याएं उनके लिए कोई महत्व नहीं रखती हैं।
  • आम नागरिक क्या करें जब ये उद्दंड अधिकारी अपने ही जिलाधिकारी के निर्देश नहीं मान रहे हैं तो ऐसी दशा में इनसे न्याय की आशा करना …………..
  • यह भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी इतने शातिर होते हैं की यह जनपद में कोई सरकारी भवन एलाटमेंट करायें हैं तो कोई किराए पर लिए है और अगर इन पर किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी करें तो उनके पास स्पष्ट अपने बचाव हेतु एक ही उत्तर है कि मैं तो जिले पर ही रहता हूं।
  • जबकि उन भवनों में और उन कमरों में ये यदा कदा कभी भले रुके हो अन्यथा एक निश्चित समय के बाद यह सब लोग जिले से पलायन कर जाते हैं।
  • अगर इनका सत्यापन करना है तो इनके सीयूजी नंबरों को वा पर्सनल मोबाइल नंबरों की लोकेशन विगत तीन माह की भी चेक कर ली जाए तो इनका सारा डाटा स्वयं सरकार व सक्षम अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हो जाएगा।
  • क्योंकि यह भ्रष्ट अधिकारी अपने शौक महानगरों में ही पूरा करना उचित समझते हैं।
  • कानपुर में बड़े-बड़े रेस्टोरेंट व मौल है जहां पर माल के लिए बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *