उन्नाव– पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दीपक भूकर के निर्देशन में चलाये जा रहे “आपरेशन दस्तक ” के तहत कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में शातिर लुटेरों, हिस्ट्रीशीटरों, चोरों, नकबजनों एवं अभ्यस्त अपराधियों को थाने बुलाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है तथा सभी को अपराधों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी जा रही है। Post navigation राजस्व परिषद को खुलेआम दुहाई दे रहा है जनपद उन्नाव कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं