लू प्रकोप से बचाव व राहत के लिए हीट वेव प्रबंधन एवं सूखा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर सीडीओ श्री प्रेम प्रकाश मीना द्वारा एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

इस अवसर पर सीडीओ ने विभिन्न विभागों को बचाव एवं राहत कार्य हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी गण अपनी अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए दिए गए निर्देश अमल में लाएं! उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी चिकित्सालयों में डॉक्टर्स व दवाओं की उपलब्धता, परिवहन विभाग बस स्टैंडों व सार्वजनिक स्थानों पर छाया व पेयजल की व्यवस्था, पशुपालन विभाग पशुओं के लिए दवाओं व पीने के पानी की व्यवस्था, वन विभाग जानवरों व पक्षियों के लिए पानी का प्रबंधन तथा जंगल क्षेत्र में आग से बचाव के लिए उचित व्यवस्था, शिक्षा विभाग विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था तथा बच्चों को लू प्रकोप की जानकारी तथा नगर निकाय व पंचायती राज विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ व शीतल जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए! उन्होंने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में अग्निकांडों को न्यून करने का कार्य सुनिश्चित करें! अग्निकांड को शीघ्र कंट्रोल करने हेतु 24*7 कंट्रोल रूम संचालित करें! विद्युत विभाग रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे तथा विद्युत खंभों व तारों को सुदृढ़ करें ताकि अग्निकांड होने की संभावना कम से कम हो! उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि पूरे जनपद में किसी को भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए, अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी!

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी सिंह, डीएसओ राज बहादुर सिंह, एसडीएम बीघापुर रणवीर सिंह, एसडीएम बांगरमऊ शुभम यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *