गणतंत्र दिवस 2026 के पावन अवसर पर जनपद उन्नाव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह को शौर्य के आधार पर प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद उन्नाव में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं प्रभावी अपराध नियंत्रण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि श्री जय प्रकाश सिंह को इससे पूर्व दिनांक 01 जनवरी 2026 को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड पे पर प्रोन्नति भी प्रदान की जा चुकी है। अपने उत्कृष्ट सेवाकाल के दौरान उन्होंने पुलिस विभाग में उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किए हैं।

पूर्व में उन्हें दिनांक 26 जनवरी 2020 को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा चिन्ह (रजत), दिनांक 15 अगस्त 2020 को महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा मेडल एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार से उत्कृष्ट सेवा पदक, दिनांक 15 अगस्त 2021 को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) तथा दिनांक 25 मार्च 2025 को माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

श्री जय प्रकाश सिंह को गणतंत्र दिवस 2026 पर मिलने वाला प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह उनके अनुकरणीय नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *