आज दिनांक 25.01.2026 को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर श्री जय प्रकाश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा पुलिस लाइन उन्नाव में उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन लोकतंत्र की आधारशिला है। उन्होंने सभी को बिना किसी भय, दबाव अथवा प्रलोभन के प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया की गरिमा एवं निष्पक्षता को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प दिलाया। इस दौरान श्री संचित शर्मा (प्रशिक्षु आईपीएस), क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी क्राइम श्री प्रदीप कुमार मौर्य व पुलिस उपाधीक्षक विनी सिंह मौजूद रही। Post navigation गणतंत्र दिवस 2026 पर एसएसपी उन्नाव जय प्रकाश सिंह को मिलेगा प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह दही थाना पुलिस को बड़ी सफलता, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार