थाना दही, जनपद उन्नाव क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह सफलता प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21.01.2026 को थाना दही पर मु0अ0सं0 023/2026 धारा 87/137(2)/65(1) बीएनएस एवं 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 25.01.2026 को थाना दही पुलिस ने मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र स्व0 लाखन सिंह, निवासी ग्राम रुपउ गढ़ार, थाना मांखी, जनपद उन्नाव, उम्र लगभग 19 वर्ष को केन्द्रीय विद्यालय के सामने फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। Post navigation राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस लाइन उन्नाव में अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई गई मतदान की शपथ गणतंत्र दिवस को लेकर उन्नाव पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी