गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र उन्नाव पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले में शांति, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में डॉग स्क्वॉड के साथ रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख बस स्टॉपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई। एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और लगातार गश्त एवं चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2026/01/VID-20260125-WA0014.mp4 Post navigation दही थाना पुलिस को बड़ी सफलता, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार