मुख्य विकास अधिकारी ने ली एवियन इन्फ्लूएंजा/ बर्ड फ्लू के निगरानी एवं रोकथाम हेतु गठित कमेटी की बैठक, बेहतर कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के दिये निर्देश जनपद के सभी पोल्ट्री फार्म का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, सभी पोल्ट्री फार्मो पर हो बेहतर साफ सफाई, नियमों का न हो उल्लंघन यह देख लिया जाय- मुख्य विकास अधिकारी संबंधित विभागों को उनसे संबंधित दायित्वों के निर्वहन के लिए पत्र भेज दिया जाए, जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाकर कड़ी निगरानी रखी जाए- मुख्य विकास अधिकारी बीमारी जनपद में अभी नहीं है लेकिन सभी टीम एक्टिव रूप से कार्य करें आज मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज जी की उपस्थिति में एवियन इन्फूलेंजा / वर्ड फ्लू से बचाव हेतु जनपद स्तरीय गठित समिति की वैठक आयोजित की गई। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से वर्ड फ्लू बीमारी से संबंधित अभी तक की गई आवश्यक कार्यवाही के संबंध में बिंदुवार जानकारी हासिल की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संबंधित विभागों को उनसे संबंधित दायित्वों के निर्वहन के लिए पत्र भेज दिया जाए। कहा की जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी चेक लिस्ट के साथ रोस्टर वार लगायी जाय। कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद के सभी 161 पोल्ट्री फार्म का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा की सभी पोल्ट्री फार्मो पर साफ सफाई नियमों का उल्लंघन ना हो यह देख लिया जाए। कहा की बीमारी जनपद में अभी नहीं है लेकिन इमरजेंसी का इंतजार ना करें सभी टीम एक्टिव रूप से कार्य करें। कहा सभी संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करना सुनिश्चित करेंगे किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। कहा की कंट्रोल रूम गठित कर सक्रिय रूप से उसका संचालन किया जाय। कहा आरआरटी टीम का गठन कर उसे सक्रिय किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बर्ड फ्लू से संबंधित सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी इससे संबंधित एक बेहतर कार्य योजना बनाकर सभी विभागों को प्रेषित करें। कहा वन विभाग द्वारा जनपद में स्थित झीलों तालाबों को चिन्हित कर लिया जाए जहां प्रवासी पक्षी आते हैं प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखें और अचानक असामान्य मृत्यु की दशा में पशुपालन विभाग को तत्काल सूचित करें। कहा जनमानस को बर्डफ्लू के विषय में बेहतर ढंग से जागरूक किया जाए। कहा पंचायती राज विभाग सिंचाई विभाग वन विभाग चिकित्सा विभाग पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग लोक निर्माण राजस्व सहित संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें और विभाग से संबंधित दायित्व का निर्वहन ठीक ढंग से करना सुनिश्चित करे। इस अवसर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हरिओम पटेल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी और पशु पालन विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे। Post navigation गणतंत्र दिवस को लेकर उन्नाव पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी उन्नाव में बैंक कर्मियों की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल