उन्नाव जनपद में सोमवार को बैंक कर्मियों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) के बैनर तले आयोजित इस हड़ताल में 9 संगठनों से जुड़े बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल रहे। हड़ताल के चलते जिले के सभी सरकारी और निजी बैंकों का कामकाज प्रभावित रहा। वित्त मंत्रालय पर वादाखिलाफी का आरोप, आंदोलन तेज करने की चेतावनी बैंक कर्मियों ने पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। यूनियन नेताओं ने कहा कि 12वें बाइपरटाइट समझौते के तहत कर्मचारियों ने प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त कार्य करने पर सहमति दी थी, इसके बावजूद उनकी मांगों से संबंधित फाइलें वित्त मंत्रालय में लंबित पड़ी हैं। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। बैंक यूनियनों ने स्पष्ट किया कि यह हड़ताल केवल सांकेतिक है, लेकिन आगे व्यापक आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जा रही है। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2026/01/VID-20260127-WA0001-1.mp4 Post navigation एवियन इन्फ्लूएंजा/बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर सीडीओ ने की समीक्षा बैठक सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर नगर क्षेत्र में पैदल गश्त