थाना दही, जनपद उन्नाव क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह सफलता प्राप्त हुई। संक्षिप्त विवरण के अनुसार, दिनांक 24 जनवरी 2026 को रमेश पुत्र लल्लू, निवासी मन्या टेसुआ, थाना दही, जनपद उन्नाव द्वारा थाना दही पर तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि उनकी पुत्री (उम्र लगभग 21 वर्ष) पुरवा मोड़ के पास किराये के मकान में रहकर एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। आरोप है कि उनकी पुत्री की हत्या उसके परिचित प्रदीप पुत्र अर्जुन (उम्र लगभग 26 वर्ष), निवासी बिचपरी, थाना अजगैन, जनपद उन्नाव द्वारा कर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना दही पर मु0अ0सं0 025/2026 धारा 103(1) बीएनएस एवं 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना दही पुलिस ने दिनांक 25 जनवरी 2026 को अभियुक्त प्रदीप को झझरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। Post navigation राजकीय इंटर कॉलेज उन्नाव में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य आयोजन गणतंत्र दिवस 2026 पर एसएसपी उन्नाव जय प्रकाश सिंह को मिलेगा प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह