श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के चिन्हीकरण एवं सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा अवैध रुप से थाना गंगाघाट क्षेत्रान्तर्गत मनोहर नगर में रह रही तीन विदेशी नागरिक महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।*

 

*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 22.05.2025 को उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा थाना गंगाघाट पर सूचना दी गई कि गंगा किनारे स्थित झोपड़ पट्टी में कुछ लोग रहते है जो स्थानीय भाषा नहीं बोल रहे है । जब झोपड पट्टी मे रहने वाले लोगो को बुलाया गया तो झोपड पट्टी से 2-3 महिलाये निकल कर आई। महिलाओ से उनके बारे में जानकारी की गई तथा आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगे गये तो नहीं दिखा सकी। पूछताछ में उक्त महिलाओं द्वारा बताया गया कि हम लोग म्यामांर के रहने वाले है । वहां से हम लोग असम के रास्ते कानपुर आये और यहां पर शुक्लागंज में गंगा नदी के किनारे झोपड पट्टी बनाकर अपने परिवार के साथ रहने लगे । उक्त लोगो के पास भारत में आने व यहां रहने का कोई प्रपत्र नहीं मिला है। महिलाओ से उनके व परिवार के सदस्यो के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि हमारे परिवार में कुल 10 लोग रहते है जिनके नाम क्रमश 1. मो0 साहिल 2. अनवर 3. हवीबुल्ला 4. असमत पुत्रगण याहियां 5. रोहिमा बेगम पत्नी याहियां 6. याहियां पुत्र अब्दुल मुनाव 7. सिनवारा बेगम पत्नी जुनैद 8. जुनैद पुत्र अहमद 9. अजीदा पत्नी मो0 साहिल 10. नूरकायदा पत्नी अनवर निवासीगण मो0 सिद्दरफारा मोगंडो सिटी जिला बुसीडोंग म्यामांर के रहने वाले है तथा हमारे साथ हमारे बच्चे भी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना गंगागाट पर मु0अ0सं0 295/2025 धारा 14/14क(ख) विदेश अधिनियम 1946 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 338, 336(3), 318(4) BNS तथा 14क(ख), 14(ग) विदेशी अधिनियम 1946 की बढोत्तरी की गई। आज दिनांक 25.05.2025 को उ0नि0 मान सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्ता 1. अजीदा पत्नी मो0 साहिल, 2. सिनवारा बेगम पत्नी जुनैद, 3. नूर कायदा पत्नी अनवर निवासीगण मो0 सिद्दरफारा मोगंडो सिटी जिला बुसीडोंग म्यामांर को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *