कानपुर, तंदूर कारीगर को पुलिस ने बेरहमी से पीटा ढाबा मालिक की शिकायत करने थाने पहुंचा था कारीगर ढाबे में मुक्त खाना खाने वाले पुलिसकर्मियों ने की कारीगर की पिटाई लात, घूसों और पट्टों से कारीगर को पीटने का आरोप रामादेवी से नंगे पैर चलकर पहुंचा कमिश्नर कार्यालय अधिकारियों से तंदूर कारीगर ने की पुलिस की शिकायत चकेरी के रामादेवी स्थित ढाबे में काम कर रहे सन्दीप नाम के तंदूर कारीगर को ढाबा संचालकों ने जमकर मारा। मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक ने पुलिसकर्मियों पर भी मारपीट का आरोप लगाया। कहीं सुनवाई नहीं होने पर शिकायत लेकर तंदूर कारीगर रामादेवी से पैदल ही पुलिस कमिश्नर आफिस पहुंच गया। ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से कारीगर ने आपबीती बताई। उसने बताया कि रोटी का आटा खत्म होने पर ढाबे संचालक ने उसके साथ मारपीट की जब इसकी शिकायत लेकर वह चकेरी थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ अभद्रता और मारपीट की। पुलिस अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस भेज दिया है। Post navigation प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दो धाराओं में दोषी करार दिए गए हैं. रायबरेली : स्लग सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की जबान काटने वाले को 5 लाख का नगद इनाम