जनपद उन्नाव। विगत दिन भू माफियाओं व राजस्व परिषद के कुछ भ्रष्ट अधिकारियो द्वारा एक जूट हो कैसे सरकारी भूमि को हड़प्पा जाता है और आसंक्रमणी भूमि के दस्तावेज को आधार मानकर की गई दाखिल खारिज व जो भूमि सरकार के खाते में नियम अनुसार व कानून के आधार पर जानी थी और तो और सक्षम न्यायालय द्वारा उक्त भूमि पर स्टे के चलते विक्रय पत्र लिखा जाना और उसकी भी दाखिल खारिज हो जाना क खेल वायरल हुए समाचार में उल्लेख किया गया था जिस पर भूमाफियाओं द्वारा समाचार का संज्ञान लेते हुए आनन-फानन उक्त भूमि संबंधित विवाद जो श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय सदर उन्नाव के यहां मुकदमा दायर करता के घर पहुंच घर में मिली अकेली महिला के सात उतंदता का तांडव खेल मोहम्मद अख्तर निवासी ग्राम थाना जो हाफिज नाम से विख्यात है मोहम्मद खालिद व मुलुकराज यादव सहित आदि लोगों द्वारा उसको डरा धमका कर ये कहा गया कि अपना मुकदमा वापस ले लो वरना तुम लोगों के ऊपर इतने फर्जी मुकदमे लिख दिए जाएंगे थाना माखी में की जिंदगी भर जेल में बैठे रहोगे जिसके चलते महिला बेहोश हो गई थी बाद में आए उसके पति रवि शंकर को जब उक्त विषय की जानकारी हुई तो वहां ग्रामीणों व पीड़ित पक्ष द्वारा रात्रि में 112 डायल कर पुलिस को अवगत कराया जिस पर पहुंची पुलिस ने छानबीनकर निर्भय होकर रहने का आश्वासन दिया और कहा कि कल सुबह थाने जाकर उक्त गुंडों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे हम लोग करवाई कर गुंडो को सबक सिखाएंगे जिसके चलते पीड़ित पक्ष द्वारा थाने पहुंच बीती घटना बता मोहम्मद अख्तर (हाफिज), मोहम्मद खालिद, मुल्क राज यादव आदि के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे न्याय की गुहार लगाई आरोपी द्वारा बताया गया कि इन भूमाफियाओं के ऊपर पहले से कई मुकदमे कायम है लेकिन इनको पुलिस पकड़ती नहीं है यह लोग कई लोग कई लोगों की जमीन हड़प चुके हैं अब हमारे जमीन के पीछे भी पड़े हैं और रही बात जो यह फर्जी बैनामा 2007 का लेकर घूम रहे हैं जिसमें मुन्नी, अख्तर की पत्नी शमा वह साधना सिंह उल्लेख है इनको हमारे पिताजी ने कभी जमीन बेची ही नहीं जहां 2007 का बैनामा लेकर जो देख रहे हैं उसके गवाह ने स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेज कर शिकायत की है उक्त बैनामा हमारे पिताजी की अज्ञानता में उनसे छल पूर्वक कराया गया था और इन्होंने जमीन हड़पने के लिए हम लोगों पर सफीपुर न्यायालय में सही तथ्य न बताकर सन 2023 में हम लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया था जिस पर पुलिस द्वारा जांच में बताया गया कि इन लोगों ने आसंक्रमणी बैनामा कराया है हम लोगों को इसीलिए यह परेशान करते हैं जान से मारने की धमकी देते हैं कि हम लोग मुकदमा छोड़ दें और यह जमीन हड़प ले जबकि इस जमीन का बैनामा हमारे पिताजी द्वारा सन 2020 में जब यह भूमि असंक्रमणि से संक्रमणी भूमि भूमि दर्ज हुई थी और इस पर कई लाख रुपया बैंक का कर्ज भी था जो हमारे पिताजी द्वारा सन 2014 में लिया गया था जिसके चलते हमारे पिता ने सन 2020 में उक्त भूमि को विजय कांति, चांदनी, कुंती को रजिस्टर्ड बैनामा भी किया था और विजय कांति द्वारा उक्त भूमि पर जो बैंक का लाखों रुपए कर्ज था वह भी अपने खाते से बैंक को अदा किया गया था इसलिए हम लोग भी चाहते हैं कि यह भूमि हमारे पिताजी ने जिसके हाथ बेचा है उसी को मिले और जो यह लोग लिखा पड़ी लिए घूम रहे हैं जिसके आधार पर दाखिल खारिज भी कराई वह हमारे पिताजी के संज्ञान में नहीं था कभी उनसे धोखे में लिखी गई और वैसे भी उसे समय वह भूमि सरकार की थी तो हमारे पिताजी को बेचने का कोई प्रश्न ही नहीं उठाता जिसका मुकदमा हमारे पिताजी द्वारा सी जे एम कोर्ट में दायर भी किया था लेकिन हमारे पिता की मुकदमा फैसला के बीच में ही मौत हो गई थी अब हम लोगों को बड़ा डर लग रहा है क्योंकि यह लोग समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं और बड़े दबंग प्रवत्ति के लोग हैं यह किसी को मार भी सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि इनकी हर जगह सेटिंग गेटिंग रहती है जिसके चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती

27 may

27 MAY 2025 DAINIK AYODHYA TIMES ONLINE PDF

VC Unnao 27 may

जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *