दिनांक 30 जुलाई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन में आर.टी.सी. प्रशिक्षुओं के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अब्दुल रशीद, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन की अध्यक्षता में हेल्थ एडवाइजर डॉ. सिद्धांत तावरे ने नेचुरोपैथी के बारे में जानकारी दी। डॉ. तावरे ने प्रशिक्षुओं को नेचुरोपैथी के महत्व और इसके द्वारा स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि कैसे नेचुरोपैथी के माध्यम से वे अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। प्रतिसार निरीक्षक श्री अब्दुल रशीद ने कहा कि पुलिस विभाग में प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है और इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को नेचुरोपैथी के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। Post navigation ग्रीन इंडिया बायोफ्यूल फैक्ट्री की जांच करने पहुंची पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग कि टीम उद्योग बंधु की बैठक संपन्न, उद्यमियों की समस्याओं को सुन दिया गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश