जिलाधिकारी ने की उद्योग बंधु की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं/प्रकरणों को सुन दिया गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जिनकी अध्यक्षता में उद्दोग बन्धुओ के साथ जिला उद्दोग बन्धु की बैठक विकास भवन सभागर में हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्दोग से जुड़े प्रतिनिधियों की विजली पानी सड़क जमीन सहित अन्य समस्याओं को गंभीरता से सुना और गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराए जाने के निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्यमी श्री ज्ञानेंद्र प्रधान के ग्राम सरौती परगना गोरिन्दा परसन्दन सोहरामऊ तहसील हसनगंज स्थित ग्राम में निष्प्रयोज्य तालाब की जमीन का विनिमय करने सम्बन्धी प्रकरण, उद्यमी श्री निवेश सोमानी के विकासखंड द्वितीय विद्युत भार को विस्तार करने हेतु दिए गए पत्र सम्बन्धी प्रकरण, गुरु नानक हॉस्पिटल के डायरेक्टर के पत्र कि अस्पताल के गेट के सामने लगे पेड़ को हटाने संबंधी प्रकरण, में0 नोबल एसोसिएट्स की हसनगंज तहसील में भूमि विनिमय संबंधी प्रकरण मै0 बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड के तहसील बीघापुर के त्रिपुरारपुर में पुलिया के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण सम्बन्धी प्रकरण मैसेज जीडी आई ग्लोबल के मानचित्र सत्यापन सम्बन्धी लंबित प्रकरण मैसेज डिपत्री कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के बिजली मूल्य आगडन के अधिक दिए जाने संबंधी प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेकर प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग बन्धुओ की कोई भी समस्या लंबित न रहे प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि जमीन संबंधी कोई दिक्कत है तो उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसको दूर कराएं। इसी प्रकार किसी भी विभाग में एनओसी संबंधी समस्या है तो जिस स्तर पर दिक्कत आ रही है उसको प्राथमिकता से बात कर शीघ्र एनओसी जारी करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं की बिजली संबंधी प्रकरण लंबित न रहे उनके विजली के बढ़े हुए बिल विद्युत कनेक्शन बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं का अधिशासी अभियंता स्वयं गंभीरता से संज्ञान लेकर बिजली की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव जी करुणा राय उपायुक्त उद्दोग, अधिशासी अभियंता विद्दुत जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation पुलिस प्रशिक्षुओं के लिए नेचुरोपैथी पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ संपन्न उन्नाव: 04 उ0नि0, 02 हे0का0, 1 का0 हुए सेवा निवृत्त