मा0आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ डॉक्टर रोशन जैकब ने उन्नाव के बड़े चौराहे एवं गांधीनगर तिराहे के री डिजाइन एवं सौंदर्यकरण के कार्य का किया निरीक्षण दिया निर्देश आज आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ डॉक्टर रोशन जैकब जी द्वारा विकास भवन सभागार में विकास कार्य एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा करने के पश्चात कलम और तलवार की धरती के नाम से जाने जाने वाले उन्नाव के बड़े चौराहे एवं गांधीनगर तिराहे के री डिजाइन एवं सौंदर्यकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी व पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर जी की उपस्थित में किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी श्री गौरांग राठी ने बताया कि बड़े चौराहे के चारों तरफ पहले अभियान चलाकर खाली कराया गया है इसके अतिरिक्त पार्किंग हेतु कचहरी पुल के साइड में स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है तथा अतिक्रमण से निजात पाने के लिए गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी। इस पर माननीय मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि चौराहे के तीनो ओर जाने वाले रास्तों के आसपास अतिक्रमण मुक्त रखा जाए इसके अतिरिक्त पानी की निकासी हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ततपश्चात उन्नाव नगर के अंतर्गत गांधी नगर तिराहे की री- डिजाइन तथा सौंदरीकरण के कार्य को मा0 मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने बताया कि गांधीनगर तिराहे के री- डिजाइन एवं सौंदर्यकरण सौंदरीकरण का कार्य उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण उन्नाव द्वारा कराया जा रहा है। रि-डिजाइन एवं सौन्दर्यकरण के कार्य के अन्तर्गत गाँधी तिराहे के मध्य रोटरी का निर्माण, कानपुर-लखनऊ एवं रायबरेली के तरफ ट्रैफिक आईलैण्ड का निर्माण, रायबरेली के तरफ ट्रैफिक की तरफ मिडियन का निर्माण, विदुमिन सड़क मरम्मत कार्य सहित अन्य सौन्दर्याकरण किया जाना है। इस अवसर पर माननीय मंडलायुक्त ने गांधीनगर तिराहे के प्रस्तावित नक़्शे का अवलोकन किया तथा साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की समस्त मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराया जाए। निरीक्षण के अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़ अपर जिला अधिकारी न्यायिक श्री अभिताभ कुमार यादव उप जिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज द्विवेदी, सचिव, उ० शु० वि० प्रा० श्री नवीन चंद्र एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/08/VID-20250806-WA0016.mp4 Post navigation गंगाघाट–छज्जा गिरने से बालक की दर्दनाक मौत आयुक्त महोदय ने कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा