मा0 आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ ने की सी एम डैशबोर्ड (विकास एवं राजस्व कार्यों) एवं विभागीय कल्याण कारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, सुधार के प्रति अधिकारियों को किया निर्देशित

आज मा0 आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ डॉक्टर रोशन जैकब आईएएस जी के द्वारा जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में सी एम डैशबोर्ड विकास एवं राजस्व व विभागीय कल्याण कारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज ने माननीय आयुक्त महोदया को विन्दुवार जानकारी विकास कार्यों व राजस्व कार्यो की उपलब्ध कराई । आयुक्त महोदया ने वर्षा के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में जल जमाव साफ सफाई कचरा प्रबंधन पर निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जाए ड्रेनेज प्लेन पर आवश्यक कार्यवाही हो सभी अधिशासी अधिकारी भ्रमणशील रहकर कार्य कराएं। कहा उचित स्थान पर कचरा प्रबंधन कराया जाए वर्षा का समय है ड्रेनेज चालू स्थिति में रंहे कहीं पर शिल्ट जमने संबंधी दिक्कत ना हो ड्रेन की सफाई कराते रंहे। निर्वाध विद्युत आपूर्ति के संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मानक के अनुसार बिजली की सप्लाई हो बिजली संबंधी जो शिकायत आ रही हैं उनका समय पर निस्तारण हो । साथ ही बिजली केंद्रों पर एक हेल्प डेस्क लगाएं ताकि उपभोक्ता को परेशान ना होना पड़े। कहा नागरिकों से फीडबैक लें कोई भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए व्यवस्था सुधार करें बिल का सही मिलान करें किसी भी गरीब को परेशान ना होना पड़े। वर्षा का समय है बिजली संबंधी कोई भी दिक्कत ना हो दिक्कत आने पर त्वरित समाधान निकालें। जिस एरिया में ज्यादा बिजली संबंधी शिकायतें हैं वहां पर कैंप लगाकर निस्तारण करें । एकीकृत बागवानी विकास मिशन के संबंध में जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बागवानी का जो लक्ष्य तय किया गया है उसको प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें आम निर्यात में के लिए भी कार्य करें। किसानों का क्लस्टर बनाएं अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण करा कर एफपीओ के रूप में संगठित करें। सभी उत्पादकों को बेहतर मार्केटिंग प्रशिक्षण पैकेजिंग सप्लाई के संबंध में जानकारी दें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान सम्मन निधि योजना पीएम कुसुम योजना के संबंध में उपनिदेशक कृषि से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई कर किसानों को लाभ दिए जाने की प्रति निर्देशित किया। नकली उत्पादों दवाओं और रसायनों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह के बैंक लिंकेज के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा की लक्ष्य के समूह सापेक्ष लिंकेज करने का कार्य कर लिया जाए। लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और बैंक प्रबंधकों के साथ समन्वय कर कार्य करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि सत्यापन ठीक ढंग से कराया जाए । यह सुनिश्चित हो कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे ना और किसी भी अपात्र को आवास ना मिले । स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान योजना के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से 70 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड की जानकारी लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता से कार्ड बनाया जाए कोई भी वंचित न रहे सत्यापन कर लिया जाए। निर्देशित किया कि एनआरसी एमसीयू और अन्य महत्वपूर्ण विंग में आग से बचाव के इंतजाम अवश्य हों । आगसे बचने के लिए पैरामेडिकल को ट्रेनिंग भी दिया जाए । कहा सभी सीएससी को एक्टिव रूप से क्रियाशील किया जाए जो लगातार डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित हो रहे हैं उन पर कार्यवाही करें सभी डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति व्यवहार ठीक होना चाहिए यह सभी सीएससी में सुनिश्चित कराएं। आईसीडीएस के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन आवश्यक हो यह सत्यापन करा लिया जाए । पोषण युक्त आहार कुपोषित बच्चों को दिया जाए । दुग्ध विकास योजना नंदिनी विकास योजना मिनीं नंदिनी योजना के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेकर अधिक से अधिक पशुपालकों को योजना से लाभान्वित किए जाने के प्रति निर्देशित किया। कहा कि अधिक से अधिक योजना में आवेदन लिया जाए । दिव्यांग कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त महोदया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेसिक और कस्तूरबा के सभी विद्यालयों में जो विकलांग व्यक्ति हैं उनका सत्यापन कराकर दिव्यांग कल्याण विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि उनको योजना से लाभान्वित किया जा सके। पंचायती राज विभाग की प्लास्टिक मैनेजमेंट ODF प्लस जीरो पॉवर्टी के संबंध में समीक्षा कर निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में जीरो पॉवर्टी वाले ग्रामों में विकलांग व्यक्तियों को पेंशन मिल जाए । कहा 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का व्यय कर विकास संबंधी कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प और जर्जर विद्यालयों के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर में कार्य कराकर संतृप्त कराया जाए जो विद्यालय जर्जर हो गए हैं उनका चिन्हीकरण कर ध्वस्ती करण की कार्रवाई कराया जाए। कहा यह सुनिश्चित हो कि जनपद में कोई भी बिना मान्यता के विद्यालय ना चले उन पर कार्रवाई किया जाए । मिडी मेल और अध्यापकों की उपस्थित सुधारी जाए। निराश्रित गौ वंश के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर जो पशु सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं उनको सम्बन्धित गौशालाओं में संरक्षित किया जाए । कहा वर्षा के दृष्टिगत सभी पशुओं का टीकाकरण हो जाए। किसी भी गौशाला में चारा संबंधी कोई भी समस्या ना हो । जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पट्टा आवंटन का जो लक्ष्य है उसको पूर्ण किया जाए मत्स्य पालकों को पट्टा आवंटन कर मत्स्य पालन कराया जाए । जो मत्स्य पालन में कृषक अच्छा कार्य कर रहे हैं उनकी कार्यशाला आयोजित किया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी से कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संबंध में जानकारी लेकर प्राथमिकता के साथ सत्यापन कराकर पात्र को लाभ दिए जाने के निर्देश दिया। कहा की शिक्षा विभाग से डाटा लिया जाए और बच्चियों का प्राथमिकता से चिन्हाकन कराकर लाभ दिया जाए। पट्टों के आवंटन के संबंध में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पट्टों के रिक्त का स्टेटस पहले से दे दिया जाए और पात्र को प्राथमिकता के साथ पट्टा आवंटन की कार्रवाई कर लिया जाए। स्वामित्व योजना की प्रगति सुधारी जाए निर्देशित करते हुए कहा कि न्यायालय में जो 3 साल से और 5 साल से ऊपर के केस लंबित हैं उनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाए। धारा 24 ,34,67, 116 का कोई भी पुराना वाद लंबित न रहे ।कहा की उप जिलाधिकारी कानूगो के बस्ते चेक करें जो न्यायालय द्वारा आदेश दिए गए हैं उसका अनुपालन हुआ है या नहीं यह सुनिश्चित करें राजस्व निरीक्षक आदेश को दबाकर बैठे रहते हैं उसको देखें उसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए किए गए नवाचार राजस्व संबंधी कार्यों न्यायालय आपके द्वारा मिशन जागृति एनीमिया के लिए मिशन जागृति सहित अन्य किए गए नवाचारों के संबंध में भलीभांच जानकारी आयुक्त महोदय को अवगत कराई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर कृति राज अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील गोंड़ अपरजिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जिला विकास अधिकारी श्री देव चतुर्वेदी परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र बेसिक शिक्षा कृषि उद्दोग सहित अन्य विभागों के मंडलीय अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

विकास भवन में बैठक करती हुई आयुक्त लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *