आज दिनांक 07.08.2025 को पुलिस कार्यालय में एक अनोखे और भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री दीपक भूकर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव और श्री दीपक यादव (IPS), क्षेत्राधिकारी नगर ने बेन-हर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को रक्षाबंधन के महत्व और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार हमें भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के बंधन की याद दिलाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्नाव पुलिस हमेशा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्राओं को अपने सपनों को पूरा करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी को राखी बांधकर अपनी भावनाओं का इजहार किया और पुलिस की सेवाओं की सराहना की। Post navigation आयुक्त महोदय ने कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी ने की बैंकों के सीडी रेसीओ के प्रगति की समीक्षा,सुधार को चेताया