उन्नाव हसनगंज– वरासत के नाम पर जिस्म का सौदा उन्नाव जिले की तहसील हसनगंज में लेखपाल पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए है। लेखपाल पीयूष कुमार पांडे पर लगे आरोपों की गूंज पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के दरबार में पहुंचा मामला। तहसील हसनगंज में वरसात के नाम पर युवती को तहसील दार से मिलाने का बहाना बना कर अपनी गाड़ी से ले जाना लेखपाल पर कई सवाल खड़े करता है सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने अब लेखपाल की करतूत का पर्दा साफ कर दिया है वायरल ऑडियो के मुताबिक लेखपाल का कहना है कि लड़की को वह अपनी गाड़ी से तीन बार तहसील दार के पास लेकर आया है आखिर लेखपाल इतना युवती पर क्यों मेहरबान है जो अपनी गाड़ी से तहसीलदार के पास पेस कराने पहुंचे युवती के मुताबिक गाड़ी में लेखपाल द्वारा अश्लील हरकत के बाद पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/08/VID-20250827-WA0015.mp4 Post navigation जनपद में सुरक्षा को लेकर धारा 163 लागू जुलूस और शोभायात्रा में न हो लापरवाही, सुरक्षा से समझौता नहीं – डीएम