गणेश चतुर्थी और बराबफात को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराएं अधिकारी,मूर्ति विसर्जन,शोभायात्रा,और बराबफात के जुलूस में न हो लापरवाही- जिलाधिकारी

सुरक्षा से कोई समझौता न हो, बिसर्जन स्थल छोटा हो या बड़ा विशेष नजर रखा जाए, सभी जगह पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम हों- जिलाधिकारी

आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर जी की उपस्थिति में गणेश चतुर्थी और बराबफ़ात के द्रष्टिगत गणेश प्रतिमा विसर्जन और निकलने वाली शोभा यात्रा और बराफात के जुलूस के सफल आयोजन की तैयारी के सम्बंध में वैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से एक एक करके तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि कंही भी सीधे गंगा में मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा गड्ढा खुदवाकर ही विसर्जन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा तक पहुंचने के लिए आने जाने का मार्ग क्लियर होना चाहिए उपजिलाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता न हो बिसर्जन स्थल छोटा हो या बड़ा विशेष नजर रखा जाए सभी जगह पर सुरक्षा के इंतजाम होना चाहिए। बिसर्जन स्थल गहराई वाले स्थान पर न रखा जाए ग्राम प्रधान के साथ वैठक कर निर्देशित कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ब राबफात के जुलूस में ऊंचाई का ध्यान रखा जाए कोई हादसा न हो । कहा यह सुनिश्चित करें कि बराबफात के जुलूस में कोई अफरातफरी न हो समय से जुलूस सम्प्पन हो जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मजिस्ट्रेट और संभागीय परिवहन अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है वह यह सुनिश्चित करेंगें कि ट्रैक्टर ट्राली में ज्यादा संख्या में लोग न वैठें अयोजकों से बात कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए ।अधिशासी अभियंता विद्युत यह सुनिश्चित करें कि विद्युत संबंधी कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कहा कि रुट क्लियर कर लिया जाए प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा और बराबफात के जुलूस में कोई लापरवाही न हो नियमों का पूर्णतः पालन किया जाए। गणेश चतुर्थी और बराबफात को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जाए। समिति के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करके शोभा यात्रा निकालेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर जी ने कहा कि डीजे की वॉल्यूम पर ध्यान रखा जाए निर्धारित डेसीबल में ही गाने बजाए जाएं। गाने धार्मिक और भजन संबंधी ही बजाया जाए। झांकी की ऊंचाई लिमिटेड ही रखा जाए।

वैठक में शोभायात्रा से सम्बंधित समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखा जिसको जिलाधिकारी ने यथा संभव पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़ अपरजिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव अपरजिलाधिकारी नमामि गंगे सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज जिला विकास अधिकारी श्री देव चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *