आज दिनांक 27.08.2025को *जिला कृषि अधिकारी उन्नाव द्वारा सिकन्दरपुर सरोसी क्षेत्र में उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया*, निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों पर स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड वितरण रजिस्टर स्टॉक रजिस्टर कैश मेमो आदि की जांच की गई जांच में अनियमितता पाए जाने के स्थिति में कटियार बीज भंडार सम्राट अशोक कृषि सेवा केंद्र , कुशवाहा कृषि सेवा केंद्र , कामदगिरि कृषि सेवा केंद्र चिलौला का निरीक्षण किया गया सभी को कारण बताओ नोटिस निर्गत की गई साथ ही जिला कृषि अधिकारी उन्नाव द्वारा समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया समस्त उर्वरक नियमानुसार उर्वरक की बिक्री करें दुकान पर रेट बोर्ड स्टॉक बोर्ड कैश मेमो वितरण रजिस्टर स्टॉक रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाए व संस्तुत मात्रा का बैनर अपने प्रतिष्ठान पर लगवाए।दुकान कदापि न बंद करे, तथा उर्वरक का वितरण निर्धारित मूल्य पर ही कृषकों को करे। किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने की स्थिति में संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु कंट्रोल रूम नंबर 783982173, 9214848105 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। Post navigation जुलूस और शोभायात्रा में न हो लापरवाही, सुरक्षा से समझौता नहीं – डीएम गरीबों को स्वरोजगार के लिए एग कार्ट वितरण