सीडीओ ने लाभार्थियों को वितरण किए एग कार्ट

शहर के पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में 10 लाभार्थियों को किया गया वितरण

उन्नाव 27 जून 2025 शहर के पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्य विकास अधिकारी कृति राज ने सरकार द्वारा स्व रोजगार डंडी की प्राथमिकता के क्रम में गरीबों को रोजगार प्रदान करने और उनके मनोबल को बढ़ावा देने के क्रम में जिले के 10 अंडा विक्रेताओं /लाभार्थियों को एग कार्ट (EGG CART) का वितरण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप को यह कार्ट दिया जा रहा है जिससे आपका जीविकोपार्जन हो सके आप लोग मेहनत और लगन से अपने व्यवसाय में उन्नति करे ।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा विभाग द्वारा एन आई सी सी एन जी ओ के द्वारा सर्वे किया गया था जिसके बाद पात्रों को आज यह कार्ट वितरण किया गया है।

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर डा0 संजय चतुर्वेदी ने आए हुए दोनों अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

पात्रों में मियागंज के अनिल राठौर , हिमांशु राठौर सोहित और आकाश राठौर, गंज मुरादाबाद के राम बाबू,सफीपुर के गौरव भारती,जय दीप सिंह,चन्द्र पाल,दिनेश, रावेंद्र कुमार ने कार्ड पाकर अधिकारियों को धन्यवाद दिया । कार्यकम में एन आई सी सी के सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने पात्रों को कार्ट के उपयोग की जानकारी दी।

इस मौके पर विजय शुक्ला ,दिनेश पटेल , सेवा निवृत रवींद्र शुक्ला, कमलेश मिश्रा कुन्नु सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *