थाना फतेहपुर चौरासी, जनपद उन्नाव पुलिस ने दुष्कर्म के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना फतेहपुर चौरासी पर मु0अ0सं0 497/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं धारा 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को दिनांक 20 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त घनश्याम पुत्र खेमराज, निवासी ग्राम उधुमखेड़ा मजरा महपरापुर, थाना फतेहपुर चौरासी, जनपद उन्नाव (उम्र लगभग 24 वर्ष) को काली मिट्टी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है। Post navigation किसान दिवस पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सुनीं किसानों की समस्याएं उन्नाव पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला की गाड़ी का एक्सीडेंट